Skip to main content

Computer Questions

Computer Questions


1. "इंटरनेट का पिता" है

उत्तर: विंट सर्फ

2. 2012 में Rediff.com द्वारा शुरू की गई समाचार खोज इंजन कौन सा है?

उत्तर: रीयलटाइम न्यूज सर्च

3. वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक?

उत्तर: टिम बर्नर्स-ली -> 1 99 0 में सर टिम बर्नर्स-ली द्वारा पहली वेब ब्राउज़र का आविष्कार किया गया था इसे वर्डवेब कहा जाता था और इसे बाद में नेक्सस के रूप में बदल दिया गया था।)

4. नेटस्केप संचार के संस्थापक?

उत्तर: मार्क एंड्रेसन -को-लेखक मोजाइक, पहला व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला वेब ब्राउज़र और उन्होंने नेटस्केप कम्युनिकेशंस की स्थापना की।

5. भारत में पहली कम्प्यूटर कहाँ स्थापित हुआ था?

उत्तर: भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता

6. इंटरनेट शब्दावली आईपी मतलब है

उत्तर:  इंटरनेट प्रोटोकॉल

7. एक वेबसाइट के पहले पृष्ठ को कहा जाता है

उत्तर: मुख पृष्ठ

8. एक वेबसाइट का पता एक अनूठा नाम है जो वेब पर एक विशिष्ट ____________ को पहचानता है।

उत्तर: लिंक

9. एक ______ कंप्यूटर से जुड़ा एक कंप्यूटर है जो एक विशेष वेब सर्वर सॉफ़्टवेयर चलाता है और वेब पेज को इंटरनेट पर दूसरे कंप्यूटर पर भेज सकता है।

उत्तर: वेब तोड़ना

10. कौन सा सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन नेटवर्क पर साइटों या जानकारी (वर्ल्ड वाइड वेब) के लिए उपयोग करने के लिए उपयोग किया जाता है?

उत्तर: वेब ब्राउज़र

11. यह राज्य को बनाए रखने के लिए एक वेब ब्राउज़र द्वारा उपयोगकर्ता के कंप्यूटर पर संग्रहीत पाठ का एक छोटा सा टुकड़ा है। हम किस बारे में बात कर रहे हैं?

उत्तर: कुकी

12. किस कंपनी को "बिग ब्लू" नाम दिया गया है?

उत्तर: आईबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्पोरेशन)

13. पहला वेब सर्वर सॉफ्टवेयर कौन सा था?

उत्तर: सीईआरएन httpd (बाद में इसे डब्ल्यू 3 सी एचपीडी के रूप में भी जाना जाता है) - मूल रूप से सीईआरएन में विकसित एक वेब सर्वर (एचटीटीपी) डेमॉन था, यह 25 दिसंबर 1 99 0 को खत्म होता है।

14. इंटरनेट का मानक प्रोटोकॉल है

उत्तर: टीसीपी / आईपी

15. पहली वेब आधारित ई-मेल सेविस?

उत्तर: हॉट मेल

भारत के सबाईर भाटिया और जैक स्मिथ ने 1 99 5 में पहली फ्री वेब-आधारित ईमेल सेवा, हॉटमेल की स्थापना की। हॉटमेल को 4 जुलाई 1996 को व्यावसायिक रूप से अमेरिकन स्वतंत्रता दिवस पर "होटैम" के रूप में लॉन्च किया गया। तो क्यों नाम HoTMaiL

16. कॉम्पैक्ट डिस्क का आविष्कार कौन किया?

उत्तर: जेम्स टी रसेल

17. कौन सा दिन विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर: 2 दिसंबर

18. कौन जावा का आविष्कार किया?

उत्तर: जेम्स ए झूलिंग

19. Longhorn का कोड नाम था?

उत्तर: विंडोज विस्टा

20. भारत के मानव कम्प्यूटर के रूप में कौन जाना जाता है?

उत्तर: शकुंतला देवी

21. लाइववेयर से क्या मतलब है?

उत्तर: कंप्यूटर के साथ काम करने वाले लोग

22. कंप्यूटर इंजीनियर को 2003 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिला है?

जेएम कोटेज़ी

23. 'वीविंग द वेब' ..... द्वारा लिखा गया था

उत्तर: टिम बर्नर ली

24. बीटा टेस्ट क्या है?

उत्तर: वाणिज्यिक लॉन्च से पहले कंप्यूटर या सॉफ़्टवेयर का परीक्षण परीक्षण

25. 'कोई बुराई मत' की टैग लाइन है ......

उत्तर: Google

26. इंटरनेट के माध्यम से जारी होने वाला पहला भारतीय सिनेमा .....

उत्तर: विवाह

27. Rediff.com द्वारा स्थापित किया गया था .....

उत्तर: अजीत बालकृष्णन और मनीष अग्रवाल

28. पीडीएफ का विस्तार क्या है?

उत्तर: पोर्टेबल दस्तावेज़ स्वरूप

29. माशों ........ लोगों के लिए एक प्रकार का माउस है

उत्तर: शारीरिक रूप से विकलांग लोग

30. विस्तार RDBMS?

उत्तर: रिलेशनल डेटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम

31. अंतर इंजन ..... द्वारा विकसित किया गया था

उत्तर: चार्ल्स बबेज

32. Orkut.com अब स्वामित्व में है ......

उत्तर: Google

33. विश्व का पहला माइक्रोप्रोसेसर .....

उत्तर: इंटेल 4004

34. एसक्यूएल क्या है?

उत्तर: स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज

35. कोबोल का विस्तार क्या है?

उत्तर: कॉमन बिजनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज

36. एसएमएस का विस्तार क्या है?

उत्तर: लघु संदेश सेवा

37. आईटी कंपनी का उपनाम 'द बिग ब्लू' क्या है?

उत्तर: आईबीएम

38. आईईईई का पूरा रूप क्या है?

उत्तर: इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर्स संस्थान

39. कोबोल किसने विकसित किया?

उत्तर: ग्रेस मिरी हूपर

40. ईमेल ...... द्वारा विकसित किया गया था

उत्तर: रेमंड सैमुअल टॉमलिन्सन (रे टोमलिन्सन)

41. हरित बांध ...... है

उत्तर: वेब फ़िल्टर

42. CMOS के विस्तारित रूप क्या है?

उत्तर: पूरक धातु ऑक्साइड semoconductor

43. नेटिज़ेन कौन है?

उत्तर: नेट नागरिक (नागरिक जो इंटरनेट का उपयोग करता है)

44. स्केयरवेयर क्या है?

उत्तर: नकली एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर

45. पहली स्मार्ट फोन कब शुरू किया गया था?

उत्तर: 1 99 2 (आईबीएम साइमन)

47. ए ......... शेयर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, और

अधिकृत उपयोगकर्ताओं के बीच डेटा

(एक नेटवर्क

(बी) प्रोटोकॉल

(सी) हाइपरलिंक

(डी) ट्रांसमीटर

(ई) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (ए)

48. कंप्यूटर प्रोग्राम एक में लिखे गए हैं

उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा;

हालांकि, एक के humanreadable संस्करण

कार्यक्रम को कहा जाता है-

(ए) कैश

(बी) निर्देश सेट

(सी) स्रोत कोड

(डी) शब्द आकार

(ई) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (सी)

49. शब्द संसाधन में, एक कुशल तरीका

इसे बाद में रखने के लिए 3 पैराग्राफ को स्थानांतरित करें

5 वां अनुच्छेद है-

(ए) कॉपी और पेस्ट

(बी) कॉपी, कट और पेस्ट

(सी) कट, कॉपी और पेस्ट करें

(डी) कट और पेस्ट

(ई) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (डी)

50. निम्न में से कौन सा फ़ंक्शन नहीं है

नियंत्रण इकाई की?

(ए) निर्देश पढ़ें

(बी) निष्पादन निर्देश

(सी) व्याख्या निर्देश

(डी) प्रत्यक्ष संचालन

(ई) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (डी)

******************************************************************

प्रश्न: कम्प्यूटर के इतिहास में प्रथम प्रोग्रामर किसे माना जाता है ?

उत्तर: लेडी एडा लवलेस

प्रश्न: इंटरनेट का जनक किसे माना जाता है?

उत्तर: विंट सर्फ़

प्रश्न: प्रथम विद्युत कम्प्यूटर का क्या नाम था ?

उत्तर: मार्क-I

प्रश्न: HTML का पूर्ण रूप क्या है?

उत्तर: हाइपर टेक्स्ट मारकप लेंगवेज

प्रश्न: URL किसका संक्षिप्त रूप है?

उ० युनिफोर्म रिसोर्स लोकेटर

प्रश्न: प्रथम कम्प्यूटर गेम कौन सा था ?

उत्तर: स्पेसवार (प्रोग्रामर- स्टीव रसल)

प्रश्न: सर्वाधिक प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज(Windows) सबसे पहले कब लॉन्च किया गया था ?

उ० 10 नवंबर 1983

प्रश्न: जाने माने सर्च इंजन याहू (Yahoo) के संसथापक कौन थे?

उ०: David Filo & Jerry Yang



Q.1 “कंप्यूटर के जनक” एवं पिता किसे कहा जाता है ?
A. बिल गेट्स
B. चार्ल्स बाबेज
C. लैरी पेज
D. लेडी लारा
Ans: B

Q.2 निम्न में से कोनसा “इनपुट” डिवाइस है ?
A. कीबोर्ड
B. प्रिंटर
C. मॉनिटर
D. सर्वर
Ans: A

Q.3 निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के “प्रोसेसर” से नहीं है ?
A. Dual Core
B. i7
C. Celeron
D. Android
Ans: D

Q.4 स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या स्क्रीन …………. के नाम से जाने जाते हैं ?
A. रेसोलुशन
B. कलर डेप्थ
C. रिफ्रेश रेट
D. व्यूविंग साइज
Ans: A

Q.5 इनफार्मेशन का कलेक्शन क्या है ?
A. प्रिंटर
B. पाथ
C. फाइल
D. प्रिंट आउट
Ans: C

Q.6 निम्न में कौन कोन एक programming language नहीं है ?
A. Java
B. FoxPro
C. Perl
D. Oracle
Ans: D

Q.7 ईथरनेट संबंधित है ?
A. LAN
B. RAN
C. WAN
D. MAN
Ans: A


Q.8 निम्न में से कोनसा इंटरनेट एक्स्प्लोरर नहीं है ?
A. क्रोम
B. फायरफॉक्स
C. सफारी
D. गूगल प्लस
Ans: D

 ******************************************************************************************

1. कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाला आईसी चिप्स किसका बना होता है ?
Ans- सिलिकॉन

2. भारत का सिलिकॉन वैली कहॉ स्थिति है ?
Ans- बंगलौर

3. कम्प्यूटर विज्ञान मे पीएचडी करने वाले प्रथम भारतीय कौन है ?
Ans- डॉ राजरेड्डी

4. विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम बताएं ?
Ans- इंटरनेट

5. कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को क्या कहा जाता है ?
Ans- मेन्यू (Menu)

6. रेलवे मे प्रथम कम्प्यूटर रिजर्वेशन पद्धति कहां लागू की गई थी ?
Ans- नई दिल्ली में

7. गणना संयन्त्र एबाकस (Abacus) का आविष्कार किस देश में हुआ था ?
Ans- चीन

8. विश्व की प्रथम महिला कम्प्यूटर प्रोग्रामर होने का श्रय किसे जाता है ?
Ans- एडा ऑगस्टा, (अमेरिका)

9. वाई टू के (Y2K) की समस्या से प्रभावित विश्व का एकमात्र देश कौन था ?
Ans- जाम्बिया

10. विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश का नाम बताएं ?
Ans- सं. रा. अमरीका

11. वह कौनसी प्रथम भारतीय पत्र/पत्रिकाएं है जो इंटरनेट पर उपलब्ध हुई ?
Ans- द हिन्दु और इंडिया टुडे

12. इंटरनेट पर विश्व का प्रथम उपन्यास कौनसा है ?
Ans- राइडिंग द बुलेट, लेखक-स्टीफन किंग

13. विश्व की प्रथम वर्चुअल समाचार वाचिका का नाम बताएं ?
Ans- एनानोवा

14. इंटरनेट का सम्राट किसे कहा जाता है ?
Ans- मासायोशी सन को

15. देश की पहली अन्तर्राष्ट्रीय इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाली कम्पनी है ?
Ans- मंत्र ऑन लाईन

16. इंटरनेट पर जनगणना करने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ?
Ans- सिंगापुर

17. विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिजाइनर होने का गौरव किसने प्राप्त किया ?
Ans- अजय पुरी

18. ‘परम पद्म’ भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटर है। इस सुपर कम्प्यूटर का विकास किसके द्वारा किया गया है ?
Ans- पुणे स्थित सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग (सी-डेक)

19. कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किससे नापी जाती है ?
Ans- बिट्स

20. सूचना राजपथ किसे कहते हैं ?
Ans- इंटरनेट

21. इंटरनेट के आविष्कारक कौन माने जाते है ?
Ans- डॉ. विंट सर्फ

22. विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans- 2 दिसम्बर

23. भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?
Ans- महाराष्ट्र



*************************************************************
1 Bit = Binary Digit
8 Bits = 1 Byte
1024 Bytes = 1 Kilobyte
1024 Kilobytes = 1 Megabyte
1024 Megabytes = 1 Gigabyte
1024 Gigabytes = 1 Terabyte
1024 Terabytes = 1 Petabyte
1024 Petabytes = 1 Exabyte
1024 Exabytes = 1 Zettabyte
1024 Zettabytes = 1 Yottabyte
1024Yottabytes = 1 Brontobyte
1024 Brontobytes = 1 Geopbyte
1024 Geopbyte=1 Saganbyte
1024 Saganbyte=1 Pijabyte

*************************************************************

Q.1- इंटरनेट पर प्रत्येक होस्ट कम्प्यूटर रखता है-
(A) एक समान IP ऐड्रेस
(B) यूनिक 15 अंकीय नंबर
(C) यूनिक IP ऐड्रेस
(D) समान नाम व नंबर
Ans- यूनिक IP ऐड्रेस ☑

Q.2- शेल क्या है-
(A) यह एक हार्डवेयर का भाग है-
(B) यह एक कमांड अनुवादक (Interpreter) है
(C) यह कम्प्यूटर का एक हिस्सा है
(D) यह CPU शेड्यूलिंग का एक टूल है
Ans- यह एक कमांड अनुवादक (Interpreter) है 

Q.3- प्रोसेस प्रक्रिया को खत्म होने में लगा प्रति यूनिट समय कहलाता है
(A) आउटपुट
(B) थ्रूपुट
(C) क्षमता (effeciency)
(D) केपेसिटी (capacity)
Ans- क्षमता (effeciency) 

Q.4- ARPANET किस दशक में बनाया गया था-
(A) 1950 के
(B) 1960 के
(C) 1970 के
(D) 1980 के
Ans- 1960 के

Q.5- वर्चुअल मैमोरी है-
(A) बहुत बड़ी मेन (मुख्य) मैमोरी
(B) बहुत बड़ी द्वितीयक मैमोरी
(C) बहुत बड़ी मेन (मुख्य) मैमोरी का रूप दिखावा
(D) सुपर कंप्यूटर में प्रयोग होने वाली मैमोरी का एक प्रकार
Ans- बहुत बड़ी मेन (मुख्य) मैमोरी का रूप दिखावा 

Q.6- निम्न में से किस फाइल एक्सटेंशन से पता लगेगा कि फाइल किसी मुख्य फाइल की बेक-अप कॉपी है
(A) .txt
(B) .com
(C) . .bas
(D) bak
Ans- .bak 

Q.7- U.S. सरकार के किस विभाग ने इंटरनेट को शुरुआती स्तर पर बनाया था-
(A) वाणिज्य विभाग
(B) रक्षा विभाग
(C) फौज विभाग
(D) न्यायिक विभाग
Ans- फौज विभाग 

Q.8- बेकअप क्या है-
(A) जानकारी के बेकअप को रीस्टोर करना
(B) सिस्टम इंफॉर्मेशन की कॉपी करना
(C) सिस्टम फेलयर (Failure) की दशा में सिस्टम को दोबारा या चालू रखने की योग्यता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- सिस्टम इंफॉर्मेशन की कॉपी करना 

Q.9- निम्न में से किस ऑप्शन के प्रयोग द्वारा किसी ऑब्जेक्ट के रंग को उसके पुराने रंग में बदला जा सकता है-
(A) टेम्प्लेट
(B) ऑटो-मेटिक
(C) पेटर्न
(D) फिल कलर
Ans- ऑटो-मेटिक 

Q.10- एक सैल को किसके द्वारा परिभाषित किया जा सकता है-
(A) कॉलम व रो को अलग करने वाला भाग
(B) एक इनपुट बॉक्स
(C) एक आयातकार मार्कर
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी 

Q.11- ई-मेल के लिए प्रयोग होने वाले स्टोरेज एरिया को कहते हैं-
(A) एक फोल्डर
(B) एक मेल बॉक्स
(C) एक डायरेक्ट्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- एक मेल बॉक्स 

Q.12- छोटे व सुविधाजनक कम्प्यूटर जो यात्रा करने वालों के लिए उपयोगी होते हैं-
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) प्लानर्स
(C) मिनी कम्प्यूटर
(D) लैपटॉप
Ans- लैपटॉप 

Q.13- डायल-अप इंटरनेट एक्सेस का एक लाभ है-
(A) यह ब्रॉडबैंड तकनीक का प्रयोग करता है
(B) यह सुरक्षा के लिए राउटर का प्रयोग करता है
(C) मॉडम की गति बहुत तेज होती है
(D) यह पहले से उपलब्ध टेलीफोन लाइन का प्रयोग करता है
Ans- यह पहले से उपलब्ध टेलीफोन लाइन का प्रयोग करता है 

Q.14- एक प्रोग्राम जिसके द्वारा आप एक लिखित डॉक्यूमेंट तैयार करते हैं व वापस जाकर आवश्यकतानुसार उसमें सुधार कर सकते हैं-
(A) होम रो कीज (Home row keys)     
(B) टूलबार
(C) फोल्डर
(D) वर्ड-प्रोसेसर
Ans- वर्ड-प्रोसेसर 

Q.15- वर्क बुक को सेव व सुरक्षित कर सकते हैं-
(A) आरक्षित पासवर्ड लिखकर
(B) पासवर्ड प्रोटेक्शन द्वारा
(C) केवल पढ़ने की सुविधा देकर
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी 

Q.16- डॉक्यूमेंट के प्रथम 5 पेजों को प्रिंट करने के लिए किस प्रिंट कमांड का प्रयोग करेंगे-
(A) प्रिंट प्रिव्यू
(B) पेज-सेटअप
(C) प्रिंट ऑल
(D) from……To……
Ans- from……To…… 

Q.17- निम्न में से कौन-सी बार MS-वर्ड में उपलब्ध नहीं होती है-
(A) टूलबार
(B) फॉर्मूला बार
(C) मेन्यू बार
(D) उपरोक्त सभी
Ans- फॉर्मूला बार 

Q.18- पहले सेव किए गए डॉक्यूमेंट को दोबारा से खोलने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है-
(A) कॉपी
(B) सेव
(C) ओपन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- ओपन 

Q.19- एक्सेल में डाटा की बड़ी रेंज को एक टूल से सिलेक्ट करके जोड़ा जा सकता है, उस टूल को हम ……… कहते हैं-
(A) ऑटो-फिल
(B) ऑटो करेक्ट
(C) ऑटो-सम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- ऑटो-सम 

Q.20- वर्क स्पेस से तात्पर्य है-
(A) कॉलम्स का ग्रुप
(B) वर्कशीट का ग्रुप
(C) रो का ग्रुप
(D) वर्कबुक का ग्रुप
Ans- वर्कशीट का ग्रुप 

Q.21- MS- वर्ड में निम्न में से किस व्यू में ग्राफिक्स नहीं दिखते हैं-
(A) नॉर्मल व्यू
(B) पेज ले-आउट व्यू
(C) प्रिंट प्रिव्यू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- नॉर्मल व्यू 

Q.22- सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की सेकेण्डरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में कॉपी करने की प्रक्रिया कहलाती है-
(A) कन्फिगरेशन
(B) डाउनलोड
(C) अपलोड
(D) इन्स्टॉलेशन
Ans- इन्स्टॉलेशन 

Q.23- समानार्थी (Synonym) शब्द ढूंढने के लिए आप वर्ड की किसी यूटिलिटी का प्रयोग करेंगे-
(A) स्पेल चेकर
(B) थीसोरस (Thesaures)
(C) आउटलाइनर
(D) ग्रामर चेकर
Ans- थीसोरस (Thesaures) 

Q.24- SPOOLED डिवाइस का उदाहरण है-
(A) चल रहे प्रोग्राम के लिए डाटा को इनपुट करने वाला टर्मिनल
(B) वर्चुएल मेमोरी सिस्टम मे तृतीय मेमोरी
(C) आउटपुट कार्यों का प्रिंट लेने के लिए प्रयोग होने वाले प्रिंटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- आउटपुट कार्यों का प्रिंट लेने के लिए प्रयोग होने वाले प्रिंटर 

Q.25- किस प्रकार की वेबसाइट पर मेम्बर्स  एकत्रित हो सकते हैं, व सामान्य विषयों पर अपने विचार प्रकट कर सकते हैं-
(A) वर्चुएल कम्युनिटी
(B) वेब कम्यूनिटी
(C) ई-मार्केटिंग
(D) वेब-कास्ट
Ans- वेब कम्यूनिटी 

Q.26- 1 K से 640 K की मैमोरी कहलाती है-
(A) Extented मैमोरी
(B) नॉर्मल मैमोरी
(C) Low मैमोरी
(D) कन्वेन्शनल मैमोरी
Ans- कन्वेन्शनल मैमोरी 

Q.27- TCP/IP का पूरा नाम है-
(A) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंटरनेट प्रोटोकॉल
(B) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोसिजर/इंटरनेट प्रोसिजर
(C) ट्रांसलेशन कम्प्यूटिंग प्रोसिजर/इंटरनेशनल प्रोटोकॉल
(D) ट्रांसलेशन कम्प्यूटिंग प्रिंटिंग /इंटरनेट प्रोटोकॉल
Ans- ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंटरनेट प्रोटोकॉल 

Q.28- एक ट्री स्ट्रक्चर्ड फाइल डायरेक्ट्री सिस्टम है-
(A) आसानी से संरक्षण अनुमति प्रदान करता है व फाइलों के नाम पुनः प्रदान करने की अनुमति देता है
(B) यह बिना किसी काम की सुविधा है जिस पर बहुत अधिक चर्चा हो चुकी है
(C) जब हमारे पास हजारों फाइलें हो तब या फायदेमंद (सुविधाजनक) नहीं है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- आसानी से संरक्षण अनुमति प्रदान करता है व फाइलों के नाम पुनः प्रदान करने की अनुमति देता है 

Q.29- केवल एक कार्य CPU व I/O डिवाइस को व्यस्त नहीं रख सकता है इस समस्या को दूर करने के लिए किस तकनीक को बनाया गया-
(A) टाइम-शेयरिंग
(B) स्पूलिंग
(C) प्रीमीटिव शेड्यूलिंग
(D) मल्टी-प्रोग्रामिंग
Ans- मल्टी-प्रोग्रामिंग 

Q.30- अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम में किस प्रकार की डायरेक्ट्रीज का प्रयोग किया जाता है-
(A) सिंगल लेवल डायरेक्ट्री स्ट्रक्चर
(B) टू लेवल डायरेक्ट्री स्ट्रक्चर
(C) ट्री लेवल डायरेक्ट्री स्ट्रक्चर
(D) असाईक्लिक (Acyclic) डायरेक्ट्री स्ट्रक्चर
Ans- ट्री लेवल डायरेक्ट्री स्ट्रक्चर 

Q.31- कंसोलिडेट डायलॉग बॉक्स में निम्न में से कौन-सा फंक्शन नहीं होता है-
(A) प्रिंट (Print)
(B) एवरेज (Average)
(C) सम (Sum)
(D) मैक्स (Max)
Ans- प्रिंट (Print) 

Q.32- एक्सेल में एक संख्या को भाग देने के बाद उसके शेषफल को वापस प्राप्त करने के लिए किसका प्रयोग करते हैं-
(A) ROUND( )
(B) MOD( )
(C) DIV( )
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- MOD( ) 

Q.33- MS-एक्सेल में एक संपूर्ण कॉलम को सैलेक्ट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं-
(A) Ctrl + C
(B) Ctrl + Arrow key
(C) Ctrl + S
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Q.34- इंटरनेट है-
(A) नेटवर्कों का एक बड़ा नेटवर्क
(B) व्यापार के लिए प्रयोग होने वाला एक इंटरनल कम्यूनिकेशन सिस्टम
(C) भारत सरकार का एक कम्यूनिकेशन सिस्टम
(D) भारत के कुछ राज्यों का कम्यूनिकेशन सिस्टम
Ans- नेटवर्कों का एक बड़ा नेटवर्क 

Q.35- माउस की बायीं कुंजी को दबाकर स्लाइड के पास में मूव करने का क्या उद्देश होता है-
(A) हाइलाइटिंग (highlighting)
(B) ड्रैगिंग (draging)
(C) सैलेक्टिंग (selecting)
(D) (b) व (c) दोनों
Ans- ड्रैगिंग (draging) 

Q.36- ऑर्गेनाइज़ेशन चार्ट ऑब्जेक्ट का आकार है-
(A) प्रेजेन्टेशन के डिजाइन पर निर्भर करता है व इसे बदला नहीं जा सकता है
(B) यह प्रेजेन्टेशन के डिजाइन पर निर्भर करता है, लेकिन इसे पावर-पॉइंट द्वारा बदला जा सकता है
(C) ऑर्गेनाइजेशन चार्ट में उपलब्ध टेक्स्ट पर निर्भर करता है
(D) (b) व (c) दोनों
Ans- (b) व (c) दोनों 

Q.37- रूलर व गाइड के सम्बन्ध में निम्न में से क्या सकते हैं-
(A) रुलर व गाइड को चालू या बंद किया जा सकता है
(B) रूलर व गाइड, स्लाइड में ऑब्जेक्ट के स्थान निर्धारण में मदद करते हैं
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (a) व (b) दोनों 

Q.38- डॉक्यूमेंट के हेडर व फुटर को किस मेन्यू के प्रयोग से एडिट किया जा सकता है-
(A) इंसर्ट
(B) एडिट
(C) व्यू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- व्यू 

Q.39- टेलीफोन सिस्टम को निर्धारित किया जा सकता है-
(A) Simplex and Symmetrical
(B) Duplex and Asymmetrical
(C) Simplex and Asymmetrical
(D) Duplex and Symmetrical
Ans- Duplex and Symmetrical 

Q.40- वर्ड डॉक्यूमेंट मैं कौन से भागों का प्रयोग किया जाता है-
(A) डॉक्यूमेंट को अलग-अलग भागों में बांटने के लिए ताकि जब प्रिंट कमांड दी हुई हो, तब प्रत्येक भाग स्वतंत्र प्रिंट हो
(B) डॉक्यूमेंट को अलग-अलग भागों में बांटने के लिए ताकि डॉक्यूमेंट की अलग-अलग भाग टेबल के डाटा को दर्शा सकें
(C) डॉक्यूमेंट को अलग-अलग भागों में बांटने के लिए ताकि डॉक्यूमेंट के अलग-अलग भाग इंटरनेट के डाटा को दर्शा सकें
(D) डॉक्यूमेंट के अंतर्गत विभिन्न ले-आउट और पेजों की अलग-अलग फॉर्मेटिंग अपनी इच्छानुसार करने के लिए डॉक्यूमेंट को अलग-अलग भागों में बांटने के लिए
Ans- डॉक्यूमेंट के अंतर्गत विभिन्न ले-आउट और पेजों की अलग-अलग फॉर्मेटिंग अपनी इच्छानुसार करने के लिए डॉक्यूमेंट को अलग-अलग भागों में बांटने के लिए 

Q.41- वर्ड में टेबल में उपस्थित टैक्स्ट को वर्टिकल (vertical) प्रिंट करने के लिए आप क्या करेंगे-
(A) ड्राइंग टूलबार में उपस्थित फ्री-रोटेट बटन का प्रयोग करेंगे
(B) ड्रा मेन्यू से फ्लिप वर्टिकल सैलेक्ट करेंगे
(C) फॉर्मेट मेन्यू से टैक्स्ट डायरेक्शन चुनेंगे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- फॉर्मेट मेन्यू से टैक्स्ट डायरेक्शन चुनेंगे 

Q.42- एक नयी एक्सेल वर्कबुक में कितनी शीट होती है-
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Ans- 3 

Q.43- किस कुंजी को दबाकर इंटरनेट एक्सप्लोरर में हिस्ट्रीबार को खोला जा सकता है-
(A) Ctrl + E
(B) Ctrl + F
(C) Ctrl + H
(D) Ctrl + I
Ans- Ctrl + H 

Q.44- ……… इथरनेट 1000Mbps गीगाबाइट के डाटा रेट को सपोर्ट करता है-
(A) CAT1
(B) Thinnnert
(C) CAT5
(D) CAT5e
Ans- CAT5 

Q.45- Thesaurus का प्रयोग किसलिए होता है-
(A) स्पेलिंग ऑप्शन
(B) ग्रामर ऑप्शन
(C) समानार्थी व विपरीत शब्दों के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- समानार्थी व विपरीत शब्दों के लिए 

Q.46- निम्न में से क्या सुविधा MS-वर्ड में उपलब्ध नहीं है-
(A) मार्जिन व पेज की लंबाई को इच्छानुसार परिवर्तित करना
(B) स्पेलिंग की जांच व बदलने की सुविधा स्पेल चेक के द्वारा
(C) डाटा कंसोलिडेशन, गोल सीक, सिनेरियो, आदि टूल्स की उपलब्धता
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans- डाटा कंसोलिडेशन, गोल सीक, सिनेरियो, आदि टूल्स की उपलब्धता 

Q.47- वह मेन्यू आइटम जो फीके रंगों/ग्रे रंग द्वारा दर्शाए होते हैं वह बताते हैं कि मेन्यू-
(A) वर्तमान कार्य के लिए वह मेन्यू उपलब्ध नहीं है
(B) मेन्यू की अधिक आवश्यकता नहीं है
(C) Toggle मेन्यू है
(D) मेन्यू का अधिक प्रयोग हुआ है
Ans- वर्तमान कार्य के लिए वह मेन्यू उपलब्ध नहीं है 

Q.48- MS-वर्ड में कार्य करते समय आपको कार्य करना पड़ेगा-
(A) माउस के साथ
(B) की-बोर्ड के साथ
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (a) व (b) दोनों 

Q.49- अपने कम्प्यूटर के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर चुनते समय आप निम्न में से किस बात का ध्यान रखेंगे-
(A) जो सॉफ्टवेयर आप प्रयोग करना चाह रहे हैं वह कम्प्यूटर के अनुकूल हो
(B) वह महंगा हो
(C) यह आपके कम्प्यूटर के हार्डवेयर के अनुकूल हो
(D) (a) व (c) दोनों
Ans- (a) व (c) दोनों 

Q.50-……… एक B2B व्यापारिक नेटवर्क है जो व्यापारी तथा उनके ट्रेडिंग पार्टनर्स को आपस में जोड़ता है-
(A) बिटस्ट्रीम
(B) वेब कम्युनिटी
(C) वर्चुएल नेटवर्क
(D) प्राइवेट ट्रेडिंग नेटवर्क
Ans- प्राइवेट ट्रेडिंग नेटवर्क